अमित शाह ने वर्चुअल तरीके से किया 519 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

गांधीनगर | मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने यह साफ कर दिया कि गुजरात का 20 वर्षों का विकास और गुजरातियों का सरकार पर 20 वर्षों से अविरत विश्वास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व का परिणाम है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में रखी गई विकास की मजबूत नींव के परिणामस्वरूप गुजरात विकास का रोल मॉडल बना है। यह बात उन्होंने मंगलवार को गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में आयोजित ‘विश्वास से विकास यात्रा’ के राज्यस्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली से वर्चुअल तरीके से कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 1179 करोड़ रुपए की लागत वाले कुल 519 जनहितकारी विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें पंचायत, सामान्य प्रशासन, ग्राम विकास, बंदरगाह एवं परिवहन, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स, जल संसाधन, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जलापूर्ति, शहरी विकास और गृह निर्माण तथा सड़क एवं भवन विभाग के 394 करोड़ रुपए के 209 विकास प्रकल्पों का लोकार्पण तथा 785 करोड़ रुपए के 310 विकास प्रकल्पों का शिलान्यास शामिल है। उन्होंने गांधीनगर संसदीय क्षेत्र में 346 करोड़ रुपए के खर्च से लगभग 170 विकास कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात सरकार का आभार व्यक्त किया। अमित शाह ने गत एक वर्ष में हासिल की गई उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले एक वर्ष में नीति आयोग के हर घर जल, पीएम-जय और ग्रामीण विकास के सूचकांक में गुजरात पहले नंबर पर है। वैश्विक टिकाऊ सूचकांक में स्वास्थ्य और उद्योग क्षेत्र में अव्वल रहने के साथ ही ऊर्जा और जलवायु सूचकांक में वर्ष 2021 और 2022 में भी गुजरात प्रथम स्थान पर रहा है। भारत के कुल निर्यात में गुजरात 30 फीसदी हिस्सेदारी के साथ शीर्ष स्थान पर है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में गुजरात की अर्थव्यवस्था ने 8.2 फीसदी की विकास दर हासिल की है। दुनिया कोरोना महामारी से उबर भी नहीं पाई थी, ऐसी स्थिति में गुजरात की भूपेंद्रभाई की सरकार ने पिछले एक वर्ष में इस वृद्धि दर को बरकरार रखने में सफलता प्राप्त की है। गत 8 वर्षों में देश में 31.3 लाख करोड़ रुपए का विदेशी निवेश आया है, जिसमें से 57 फीसदी यानी 17.7 लाख करोड़ रुपए का विदेशी पूंजी निवेश अकेले गुजरात में आया है। शाह ने कहा कि गुजरात ने आज सेमीकंडक्टर निर्माण क्षेत्र में लगभग 1.40 लाख करोड़ रुपए के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जो 1 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान करेगा। गुजरात में आज 98 फीसदी से अधिक घरों में नल से जल पहुंच रहा है, जिसमें से 12 जिलों की 123 तहसीलों और 14,477 गांवों के सौ फीसदी घरों में ‘नल से जल’ योजना के अंतर्गत पानी पहुंच रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री ने राज्य की सुरक्षा और शांति के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री की सराहना करते हुए कहा कि गुजरात अकेला ऐसा राज्य है जिसने नारकोटिक्स के खिलाफ तेज अभियान चलाया है और लाखों करोड़ों रुपए का ड्रग्स पकड़कर नशे के कारोबार पर लगाम लगाई है। गुजरात देश में सर्वाधिक नारकोटिक्स ड्रग्स पकड़ने वाला राज्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *